धामी सरकार 2.0 को पूरा हुआ एक साल, सीएम धामी ने गिनाई उपलब्धियां
सीएम पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में प्रदेश की भाजपा सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर चुकी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को काम देना प्रदेश सरकार की नीति और प्राथमिकता है। पर्यटन, ऊर्जा और स्टार्टअप नीतियां स्वरोजगार के लिए गेमचेंजर का काम करेंगी। विभागों में सभी खाली पदों को भरना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। बृहस्पतिवार को उनकी सरकार का एक साल कार्यकाल पूरा हो रहा है। कार्यकाल के अब तक के अनुभव और प्राथमिकताओं को मुख्यमंत्री ने साझा किया।
सीएम ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस पर चुनाव में भाजपा को जनादेश मिला था। विशेष कमेटी बनाई गई। कमेटी ड्राफ्ट तैयार कर रही है। ड्राफ्ट अगले कुछ महीनों तैयार हो जाएगा और सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू कर देगी। कई वर्षों से भर्ती परीक्षाओं में नकल कैंसर का रूप ले चुका था। अविश्वास की भावना पैदा हो गई थी। योग्य अभ्यर्थियों के भविष्य को बचाने के लिए सख्त नकलरोधी कानून बनाना जरूरी था। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार को सहन नहीं करेगी। अगले एक साल में विजिलेंस को और सशक्त बनाया। 1907 नंबर की शुरुआत की है। इसे और प्रभावी बनाएंगे। पलायन की सबसे बड़ी वजह रोजगार है। सरकार ने स्टार्टअप, पर्यटन और ऊर्जा की नई नीतियां बनाई हैं। ये तीनों नीतियां स्वरोजगार के लिए गेमचेंजर बनेंगी। पर्यटन नीति में कई योजनाओं के लिए शत-प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था की गई है। ऊर्जा नीति और स्टार्टअप, होमस्टे योजना, कौशल विकास व मानव संसाधन विकास की योजनाओं से युवाओं को जोड़कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। हमारी सरकार की प्राथमकिता है कि राज्य के हर व्यक्ति के लिए अपनी योग्यता और क्षमता के अनुरूप रोजगार के अवसर हासिल करना सहज हो।