बकाया धनराशि की मांग को लेकर आज प्रदेशभर से आई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने देहरादून में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने गांधी पार्क से सचिवालय को कूच कर अपने बकाये की मांग उठाई। महिलाओं का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने टेक होम राशन योजना के तहत उन्हें पोषाहार बांटने का काम दिया था। जिसके लिये महिलाओं समूहों ने अपनी ओर से लाखों रूपया लगाकर राशन खरीदा और उसकी पैकिंग आदि कर घर-घर राशन वितरित किया। लेकिन लम्बे समय के बाद भी सरकार ने अभी तक महिला समूहों का बकाया पैसा जारी नहीं किया है जिससे महिलाओं के सामने जीवन व्यापन का संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान महिलाओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, महिला कल्याण मंत्री समेत पूरे सरकारी महकमे को जमकर खरीखोटी सुनाई। महिलाओं का आरोप है कि सरकार ने एक ओर महिलाओं से टेक होम राशन योजना छीन ली है और दूसरी ओर सरकार महिलाओं का बकाया पैसा भी नहीं दे रही है।