पटवारी पेपल लीक होने के बाद लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा को रद्द करने की मांग उठने लगी है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुये अभ्यर्थियों को आरोप है कि अनुभाग अधिकारी रहते हुये जब संजीव चतुर्वेदी पटवारी का पेपल लीक कर सकता है तो पीसीएस मुख्य परीक्षा का पेपर भी उसी की देखरेख में बना है ऐसे में पूरी संभावना है कि पीसीएस का पेपर भी लीक कर दिया गया हो। पीसीएस अभ्यर्थियों का कहना है जब तक सरकार और आयोग इस बात की गारंटी नहीं देते कि मुख्य परीक्षा का पेपर सेफ है तब तक परीक्षा नहीं होनी चाहिए। दूसरा जब तक एसआईटी इस मामले की जांच पूरी नहीं कर लेती कमसेकम तब तक आयोग को पीसीएस मुख्य परीक्षा नहीं करानी चाहिए।