Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंडदिल्लीराज्यस्पेशलहरिद्वार

धर्मनगरी हरिदवार में दिल्ली की कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र, 500 और 100 के नोटों से सजाया गयी कांवड़

कांवड़ मेले में कई राज्यों की भक्तों की टोलिया पहुंच रही है। वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में नोटों से सजी दिल्ली की कांवड़ भी पहुंची जो आकर्षण का केंद्र बन गयी है। बता दें कि 500 और 100 रूपये के नोटों से इस कांवड़ को सजाया गया है। जैसे ही दिल्ली के भक्त कावड़ को लेकर सोमवार रात्री को हरिद्वार पहुंचे तो सभी के आकर्षण का केंद्र बन गए। बड़ी संख्या में लोगों कावड़ को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं कुछ यात्री फोटो और वीडियों बनाने लगे।

आपको बता दें कि इस कावड़ में कुल सवा लाख रुपए लगे हैं। वहीं नोटों को इस तरीके से सजाया गया है कि नोट को कोई नुकसान ना हो। नोटों को पैकिंग प्लास्टिक से पैक किया गया है ताकि बरसात या धूल में बचाया जा सके और दोबारा नोटों को इस्तेमाल किया जा सके। कांवड़ यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक 30 लाख यात्री जल लेकर प्रस्थान कर चुकें हैं। वहीं हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में शिव भक्त हरकी पौड़ी में गंगा जल भरने पहुंच रहे हैं। शहर को भीड़ से बचने के लिए बैरागी कैंप में बिजली, पानी की व्यवस्था की गयी है।

कांवड़ मेला एक ऐसा पर्व है जहां हर कोई आस्था विश्वास के साथ रंगना चाहता है। इसी क्रम में हरकी पौड़ी और आस पास के गंगा घाट शिवभक्तों से भरें हुए हैं। इस वर्ष 26 जुलाई को जलाभिषेक किया जाएगा। वहीं 20 जुलाई से शिवभक्तों की भीड़ और अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हरकी पौड़ी में इन दिनों पहुंचे हुए यात्री शिव की जयजय कार लगा रहे हैं और बम-बम भोले के जयजय कारों से नगरी गूंज रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *