Friday, April 19, 2024
राष्ट्रीय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी से Online Fraud, 34 हजार की ठगी, दिल्ली पुलिस कर रही मामले की जांच

ऑनलाइन ठगी के मामले दिन ब दिन बढते ही जा रहे हैं…और तो और ठग अब नए नए तरीकों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहे हैं…जी हां ये खबर आपको हैरान परेशान करेगी क्योंकि ठगी का ये मामला बेहद हाई प्रोफाइल है क्योंकि इस बार ठगी की ये घटना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ हुई है…ऑनलाइन ठगी में एक शख्स ने उनसे 34,000 रुपये की ठगी की है…आपको बता दे कि हर्षिता ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सोफा बेचने के लिए जानकारी दी थी जिसके बाद व्यक्ति ने खुद को खरीदार बताकर उनके साथ 34000 की ठगी को अंजाम दिया… पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया…पुलिस की जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी ने एक सोफा बेचने के लिए सूचनाएं ई-कॉमर्स साइट पर डाली थी…जिसके बाद उस व्यक्ति ने खरीदारी में रुचि दिखाते हुए उनसे संपर्क किया। अकाउंट सही होने के नाम पर उसने हर्षिता के खाते में छोटी रकम ट्रांसफर की…ठग ने अरविंद केजरीवाल की बेटी को एक क्यूआर कोड भेज दिया और उनसे क्यू आर कोड स्कैन करने को कहा जिससे की तय रूपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाए…लेकिन हुआ इसका ठीक उलटा…हर्षिता के खाते से 20 हजार रुपये कट गए..

इसके बाद जब हर्षिता ने इसकी जानकारी व्यक्ति से पूछी तो उसने गलती से ऐसा होने की बात कही…फिर से क्यू आर कोड स्कैन पर इस बार हर्षिता के खाते से 14 हजार रुपये कट गए…जिसके बाद उन्हें अंदाजा हुआ कि वो ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी है जिसके बाद पुलिस अधिकारी में इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है…अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है….लेकिन कुल मिलाकर ये मामला बताता है कि आखिर आनलाइन ठग किस तरह से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे हैं…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *