दिल्ली की हवा में घुला जहर, 500 पार हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स
दिवाली के बाद से ही दिल्ली की हवा में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी की आईक्यू एयर के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 3 भारतीय शहर मौजूद है, जिनमें दिल्ली सबसे ऊपर है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में मुंबई और कोलकाता भी मौजूद हैं। सामान्य एयर क्वालिटी इंडेक्स 0-100 तक माना जाता है। वही दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स 556, कोलकाता की एयर क्वालिटी इंडेक्स 177 और मुंबई की एयर क्वालिटी इंडेक्स 169 है। इन आकड़ो से पता चलता है की देश की राजधानी दिल्ली की वायु में कितना प्रदूषण है।
दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को नज़र में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया कि केंद्र और दिल्ली सरकार दो दिन का लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है और कहा कि वायु प्रदूषण के लिए अकेले किसानों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। वाहनों का उत्सर्जन, इंडस्ट्रियल प्रदूषण और बड़े पैमाने पर निर्माण गतिविधियाँ भी वायु प्रदूषण के मुख्य कारण हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा “आपको इस मुद्दे को राजनीति और सरकार से परे देखना होगा। कुछ ऐसा होना चाहिए जिससे दो तीन दिन में हम बेहतर महसूस करें”