देहरादून के लोगों को जल्द मिलेगी इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा, इन 6 रूटों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक बसें
देहरादून के लोगो को जल्द ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने की सुविधा मिलने लगेगी…इन दिनों प्रदेश की राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम तेजी से चल रहा है…इसी के साथ राजधानी देहरादून में जल्द ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने वाला है और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इन बसों के रूट भी फाइनल कर दिए हैं…कुल 30 इलेक्ट्रिक बसे शहर के छह रूटों पर जल्द ही दौड़ती हुई नजर आएंगी…इन सभी 6 रूटों में आईएसबीटी से जौलीग्रांट का रूट प्रीमियम रूट होगा और इस रूट के बीच में केवल 3 ही स्टॉप होंगे…दूसरी तरफ शहर के अन्य 5 रूटों पर बीच में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्थानों पर भी बस स्टॉप बनाए गए हैं। देहरादून की सड़कों पर दौडने वाली इन बसों में से 5 इलेक्ट्रिकल बसें हैदराबाद से देहरादून पहुंच गई हैं…जल्द ही एक रूट पर स्मार्ट बस सेवा शुरू होने वाली है बाकी की अन्य 25 बसें भी जल्द ही देहरादून आएंगी… यह बसें इलेक्ट्रिक बसें होंगी….ऐसे में इनकी समय सारिणी बनाई जा रही है…आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रानिक बसें….
1.जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएसबीटी
2.आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-राजपुर
3.आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-कैनाल रोड-आईटी पार्क-सहस्रधारा
4.सेलाकुई-प्रेमनगर-घंटाघर-रायपुर
5.आईएसबीटी-घंटाघर-प्रेमनगर-सेल
6. आईएसबीटी-घंटाघर-सर्वे चौक-रायपुर
डॉ आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक सभी बसों के संचालन के लिए देहरादून में 6 रूट और उन सभी के रूकने के स्थान तय कर लिए गए हैं…हालांकि अभी बसों के चलने का टाइम टेबल तय नहीं किया गया है..लेकिन सभी 30 बसों के राजधानी देहरादून में पहुंचते ही रूटों पर बसे दौडने लगेगी…कुल मिलाकर इन बसों के चलने से प्रदूषण रहित बसों में सफर करने का अनुभव अलग होगा देहरादून की जनता के लिए…