UTTARAKHAND की मित्र पुलिस के लिये साल का पहलादिन यादगारबन गया और इसमेअहम भूमिकानिभाई नगर कोतवाली की धारा चौकी के प्रभारी शिशुपालराना ने , दरअसल जब देहरादून मे साल के आखिरी दिन यानि 31 दिसम्बरको देर रातधारा चौकी के प्रभारी शिशुपालराना गश्त पर थे उस वक़्त उन्हे एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमते हुए मिला जिसकोलोग चोर समझ रहे थे लिहाजाशिशुपालराना ने पूछताछ की तो वो मानसिक रूप से परेशान लग रहा था और काफी डरा हुआ था।
लिहाजापुलिस टीम उस युवक को चौकी धारा लेकर आईऔर खाना खिलानेके बाद पूरे भरोसे मे लेकर पूछताछ की तो पता चला की ये शख्स 24 दिसम्बर से अपने घर से बिना बताए आया है जो पानीपत का रहने वाला है इस संबंध में तुरन्त संबंधित थाना से जानकारी की गई और तब पता चला कि इसके परिजनों ने गुमसुदगी भी दर्ज कराई है ।
इसकेबाद धारा चौकी के प्रभारी शिशुपालराना ने इस युवक के परिजनों से संपर्क किया तो परिजन अपने भाई केमिलने की खबर पाकर बहुत खुश हुए और तुरंत घर से देहरादून पहुँचे और नये साल के पहले दिन देहरादून पहुँचकर सकुशल अपने भाई को पाकर रो पदे।
इसकेबाद युवक के भाई गगन बटला नेदेहरादून पुलिस और शिशुपालराना और उनकी टीम को धन्यवाद दिया और बताया देहरादून पुलिस द्वारा मुझे नववर्ष पर अपने गुमसुदा भाई से मिलाकर नए साल का शानदार तोहफ़ा दिया गया लिहाजाउनकापरिवारउत्तराखंड पुलिस का हमेशा आभारी रहेगा ….
इस तरह से देहरादून पुलिस के संवेदनशील अधिकारीशिशु पालराना ने राज्य कीमित्र पुलिस की पहचानको और मजबूत बना दिया