Sunday, September 8, 2024
उत्तराखंडक्राइम

देहरादून पुलिस ने किया ऑनलाइन पेमेंट का फ्रॉड करने वाले गिरोग का खुलासा 

सावधान …. अगर आप शॉपिंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट का लेनदेन कर रहे हैं तो सतर्क रहिये …. हो सकता है कि आपके साथ भी बड़ा धोखा हो जाए क्यूंकि देहरादून में एक ऐसा ही गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिसने हज़ारों की खरीददारी करके दुकानदार के मोबाइल पर फ़र्ज़ी पेमेंट का मैसेज भेज रफूचक्कर हो गया था … मामला बेहद दिलचस्प और हैरान करने वाली है … इस शातिर गैंग ने कई दुकानदारों से सामान लेकर सभी सामान की कीमत ऑनलाइन पेमेंट करने का झांसा दिया और फर्जी ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज दुकानदार के नंबर पर भेज कर दुकानदारों से लाखों के सामान लेकर गायब हो जाते थे लेकिन जल्द ही देहरादून पुलिस ने जिले के कप्तान और डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सख्त कार्यवाही का आदेश देकर अपराधियों को पकड़ने का आदेश दिया जिसके बाद दिन दहाड़े हुयी इस हैरतअंगेज़ घटना के संबंध में एसपी सिटी श्वेता चौबे सीओ नेहरू कॉलोनी की अगुवाई में थाना नेहरू कॉलोनी टीम द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और जांच टीम मामले में अहम् सुराग तक पहुंची। शहर के अलग अलग इलाकों में ऑटो सीसीटीवी फुटेज को जब खंगाला गया तो दो करनपुर में संदिग्ध लोगों तक पुलिस की टीम पहुँच गयी। 

 
आपको इस पुरे मामले के बारे में बताते हैं आखिर ये फर्जीवाड़ा पुलिस के फंदे में पहुंचा कैसे ? दरअसल देहरादून के  धर्मपुर में मौजूद अरोड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस ने पुलिस को जानकारी दी कि उनकी धर्मपुर स्थित दुकान पर दोपहर के समय दो व्यक्तियो ने एक माइक्रोमैक्स एलईडी खरीदने की बात कहकर एक एलईडी पसंद किया जिसकी कीमत करीब ₹11000 थी उसकी कीमत को  ऑनलाइन पेमेंट की बात कहते हुए तुरंत दुकानदार के बताये Ac नंबर पर भेजने की बात कही और एक मैसेज भी दिखाया जिसमें पेमेंट होने की बात लिखी थी


Dear costomour you have recieved Rs10,500 from UPI BHIM transiction-007541844796 on 19/07/2020 11:57AM
Ukt मेसेज BP-60010 से दुकानदार के नम्बर पर आया जिससे दुकानदार को लगा कि पेमेंट आ गयी

इसके बाद दोनों ग्राहक बनकर आए लुटेरे व्यक्ति तुरंत टीवी लेकर दुकान से निकल गए कुछ देर में दुकान स्वामी द्वारा अपनी अकाउंट चेक किया गया तो अकाउंट में देखा किसी प्रकार की कोई पेमेंट नहीं आई दुकानदार को यकीन हो गया कि उसके साथ उक्त लोगों ने ठगी कर दी है जिसकी सूचना दुकान मालिक ने तुरंत पुलिस को  दी  … और फिर उच्चाधिकारियों तक मामला पहुँचते ही तेज़ी से कार्यवाही करते हुए देहरादून पुलिस की टीम ने रिकॉर्ड समय में अपराधियों को पकड़ कर पुरे मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले उन्नीस साल के दो लड़कों को लूट के माल के साथ पकड़ा है। सीओ नेहरू कॉलोनी पल्लवी त्यागी , थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी और S S I राज विक्रम सिंह की टीम ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *