Sunday, March 23, 2025
उत्तराखंड

Dehradun: ट्रैफिक रुल्स तोड़े तो चालान भरने के साथ-साथ देखनी पड़ेगी रोड़ सेफ्टी पर बनी 2 घंटे की फिल्म

सड़क सुरक्षा जागरुकता पर बनी इस फिल्म में प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर्स उदित नारायण और सोनू निगम ने गाने गाए हैं। इस फिल्म को दून पुलिस ने बनवाया है।

यातायात नियम तोड़ने पर अब केवल चालान भरकर पीछा नहीं छूटेगा। दून पुलिस की ओर से ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों को अच्छी तरह सबक सिखाया जाएगा। जिससे लोग नियमों की गंभीरता को समझें और लगातार आ रही शिकायतों को कम किया जा सके। इसके लिए रुल्स तोड़ने वालों को चालान भरने के साथ-साथ रोड़ सेफ्टी पर बनी पूरे 2 घंटों की फिल्म देखनी पड़ेगी। यह फिल्म दून पुलिस द्वारा बनवाई गई है। इस फिल्म की कहानी दून फिल्म स्कूल के राइटर एवं डायरेक्टर विमल पांडेय ने लिखी है।सड़क सुरक्षा जागरुकता पर बनी इस फिल्म में प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर्स उदित नारायण और सोनू निगम ने गाने गाए हैं।

शुक्रवार को की गई फिल्म की स्क्रीनिंग

रोड़ सेफ्टी पर आधारित इस फिल्म की स्क्रीनिंग शुक्रवार को फिल्म स्कूल में की गई। एसपी ट्रैफिक, अक्षय प्रह्लाद कोंडे के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए सभी राज्यों को निर्देशित किया है। इसके तहत नागरिकों को ट्रैफिक रुल्स के लिए जागरुक किया जाएगा। पहले दो घंटे तक काउंसिलिंग की जाएगी और इसके बाद यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी।

आरटीओ में यह फिल्म खासतौर पर रैश ड्राइविंग और स्टंट ड्राइविंग करने वालों को दिखाई जाएगी। फिल्म में सड़क जागरुकता के लिए कई उदाहरण दिए गए हैं। गानों के माध्यम से नियमों के उल्लंघन से उनके और दूसरों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव भी बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *