Friday, April 19, 2024
उत्तराखंड

Dehradun: गांधी पार्क के सामने बेक मास्टर बेकरी में लगी भीषण आग, एसी कंप्रेसर में धमाका

गांधी पार्क के सामने बेकमास्टर बेकरी में सोमवार रात आग लग गई। आग के कारण बेकरी में लगे एसी कंप्रेसर में धमाका हो गया। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 6 दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। बेकमास्टर शहर की बड़ी बेकरियों में से एक है। बेकरी के अगले हिस्से में दुकान है, जबकि पीछे के हिस्से में बेकरी का सामान बनाया जाता है। सोमवार रात करीब 9:30 बजे बेकरी के मालिक मनराज जौली और कारीगर दुकान बंद करके घर चले गए। रात करीब 10:30 बजे किसी ने दुकान से धुआं निकलने की सूचना मनराज को दी। मनराज दुकान पहुंचे तो देखा कि बेकरी के दोनों तरफ से आग की लपटें निकल रही हैं। उन्होंने फायर सर्विस को फोन किया। कुछ देर बाद कोतवाली पुलिस और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन इससे बात नहीं बनी तो इसके बाद एक के बाद एक, छह दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

कहा जा रहा है कि बेकरी के अंदर एलपीजी सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित बताया जा रहा है। बेकरी के पास ही यूनियन बैंक की शाखा है। ऐसे में बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी। वहीं.स्थानीय लोगों का कहना है कि महज 500 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद दमकल आग की सूचना के करीब आधे घंटे बाद पहुंची। फिलहाल, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, हादसे से हुए नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *