Friday, December 6, 2024
अंतरराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या, 2018 में मिला था पुलित्जर पुरुस्कार

-आकांक्षा थापा

अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी की हत्या हो गई है… वह अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे.. अभी-अभी उनके निधन की पुष्टि की गई है… अफगानिस्तान के समाचार चैनल टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया की सिद्दीकी की मौत स्पिन बोल्डक इलाके में हुई है, जो कंधार प्रांत में स्थित है… यहां इस समय भीषण हिंसा हो रही है. सिद्दिकी बीते कुछ दिनों से कंधार में जारी हालात की कवरेज कर रहे थे. सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन समाचार संवाददाता के रूप में की थी और बाद में वह फोटो जर्नलिस्ट बन गए…

आपको बता दें, साल 2018 में सिद्दीकी अपने सहयोगी, अदनान आबिदी के साथ पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे… उस वक़्त उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थी संकट को कवर किया था… वहीं, इन दिनों कंधार में जारी हिंसा की कवरेज के जुड़ी जानकारी वह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लगातार शेयर कर रहे थे… 13 जुलाई को उन्होंने जानकारी दी थी कि वह जिस वाहन में सवार थे, उसपर कई हथियारों से हमला किया गया था… अपने ट्वीट में सिद्दिकी ने लिखा था, ‘मेरी किस्मत अच्छी रही कि मैं सुरक्षित रहा और एक रॉकेट को आर्मर प्लेट के ऊपर से टकराते हुए देखा.’
वहीँ , इसके दो दिन बाद दानिश इन क्रूर तालिबानियों के हमले से नहीं बच सके और उनका निधन हो गया.

जय भारत टीवी की तरफ से एक निडर और बेबाक पत्रकार, दानिश सिद्दीकी को भावभीनी श्रद्धांजलि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *