सावन के पवित्र माह में चल रही कांवड़ यात्रा पर रेडिकल एलिमेंट्स का खतरा मंडरा रहा है। जी हां सूत्रों के मुताबिक कांवड़ यात्रा को कट्टरपंथी अपना निशाना बना सकते हैं। लिहाजा इस संबंध में गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर दी है। ये एडवाइजरी इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर जारी की गई है। जिसमें प्रदेश सरकारों से कहा गया है कि कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा और पुख्ता की जाए साथ ही ज्यादा पुलिस बल की तैनानी की जाए। गृह मंत्रालय की ओर से यूपी, उत्तराखण्ड, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत कांवड़ यात्रा से संबंधित दूसरे राज्यों को यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा गया है। साथ ही रेलवे बोर्ड को भी ट्रेनों में खतरे को देखते हुये सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। आपको बता दें कि 15 जुलाई से सावन शुरू होते ही देशभर में कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है। इन दिनों लाखों की तादात में कांवड़िये गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं। ऐसे में यूपी और उत्तराखण्ड में कांवड़ यात्रा को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। इधर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद हरिद्वार में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कांवड़ियों का रजिस्ट्रेशन पहले ही अनिवार्य किया गया है यानी बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी कांवड़ियां हरिद्वार नहीं आ सकता। साथ ही यूपी के तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।