उत्तराखंड में मानसून को लेकर एक बार फिर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन पर्वतीय क्षेत्रों में मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। आपको बता दें कि दो दिन बाद उत्तराखंड के पर्वतीय इलाको में खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों और इसके बगल के गढ़वाल मंडल के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 19 जुलाई को कुमाऊं में भारी वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन द्वारा ने सभी लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।