क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर अब बुधवार दोपहर 2:45 बजे सुनवाई होगी। इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जवाब देने के लिए समय मांगा था। हालांकि कोर्ट ने उन्हें बुधवार तक का समय दिया है। इससे पहले शुक्रवार को जमानत अर्जी खारिज हो गयी थी जिसके बाद आर्यन खान की तरफ से एक नई जमानत याचिका दाखिल की गई थी।
वही आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे का भी कहना है कि जमानत याचिका इस आधार पर दाखिल की गयी है कि ना तो आर्यन खान से कोई भी ड्रग्स या अन्य कोई भी पदार्थ बरामद हुआ था और ना ही उनके संबंध आरोपियों के साथ हैं, इसके साथ ही ना तो ये पता चला की आर्यन खान ने ड्रग्स का सेवन किया था। सतीश मानशिंदे ने यह भी कहा की ये बहुत ही स्वाभाविक है की कोर्ट याचिका ख़ारिज कर दे लेकिन इसके लिए हम उनके खिलाफ उच्च न्यायालय में जाएंगे।
आपको बता दे की क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के ड्राइवर से भी पूछताझ हुई। ड्राइवर को शनिवार शाम के समय मुंबई में एनसीबी कार्यालय में बुलाया था। एजेंसी के अधिकारियों ने उसका बयान दर्ज किया जिसके बाद उसे जाने दिया गया। हाल-फिलहाल में शुक्रवार की रात सांताक्रूज इलाके से शिवराज राम दास नाम के एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया वहीँ कथित संबंध रखने वाले ड्रग तस्कर शिवराज रामदास को कल तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है।