-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ हर दिन घटता ही जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार कोरोना कर्फ्यू में अभी भी सख्ती बरत रही है। यही वजह है की उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू एक और हफ्ते बढ़ गया है… जी हाँ 13 जुलाई प्रातः 6 बजे से 20 जुलाई प्रातः 6 बजे तक राज्य में कर्फ्यू रहेगा। इस बीच सरकार ने उत्तराखंड वासियों को काफी रियायतें भी दी हैं।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खुले रहेंगे। विवाह समारोह और शवयात्रा में अधिकतम 50 लोग हिस्सा ले सकते हैं। शैक्षिक, प्रशिक्षण संस्थान सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी पर्यटक स्थलों पर कोविड नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे। वही, पर्यटकों पर भी कड़ी नज़र रखी जाएगी। दूसरे राज्यों से कोरोना की रिपोर्ट के बिना आने वाले पर्यटकों को वापस भेज दिया जाएगा। पर्यटकों को उत्तराखंड में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज दिखाने होंगे, तभी एंट्री दी जाएगी। इस तरह प्रदेश में 20 जुलाई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। बड़ी राहत ये है कि अब बाजार सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रह सकेंगे। लेकिन मनोरंजन, सामाजिक, राजनीतिक और खेल गतिविधियां सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेंगी।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किये गए हैं। प्रदेश में दिनांक 13 जुलाई की प्रातः 06 बजे से 20 जुलाई की प्रातः 06 बजे तक कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया जा रहा है। गाइडलाइन के मुख्य बिन्दु निम्नवत हैं-#CovidGuidelines pic.twitter.com/NQXwvdKJB6
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2021