यमकेश्वर में पकड़ी गई कोरोनाकाल की राहत सामाग्री, भाजपा विधायक पर लगाये आरोप
कोरोनाकाल में गरीबों और बेसहरा लोगों को दी जाने वाली राहत सामाग्री गोदामों में स्टोर कर अभी तक रखी गई है। यह सनसनीखेज मामला यमकेश्वर का है। जहां लक्ष्मण झूला स्थित पीडब्ल्यूडी ऑफिस के एक कमरे में बड़ी मात्रा में राहत सामाग्री पकड़ी गई है। कांग्रेस नेता शैलेन्द्र रावत ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर में जाकर जबरन गोदाम का ताला तोड़ा और राहत सामाग्री बरामद की। शैलेन्द्र रावत का आरोप है कि भाजपा विधायक की शह पर कोरोना काल में गरीबों को बंटने वाली राहत सामाग्री भाजपा कार्यकर्ता स्टाॅक कर बैठ गये। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों की मौके पर जमकर क्लास भी ली।
आपको बता दें कि कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिये बड़ी संख्या में लोग सामने आये थे। सरकार और आम लोगों ने मिलकर बड़ी मात्रा में राशन, कपड़े, दवाइयां आदि का इंतजाम किया था। मगर अब ऐसे कई प्रकरण सामने आ रहे हैं जिससे पता चल रहा है कि गरीबों को बंटने वाली सामाग्री गोदामों में स्टाॅक कर दी गई थी।