कोरोना के बीच चैत्र पूर्णिमा पर हरिद्वार कुंभ का अंतिम शाही स्नान,मास्क लगाकर स्नान कर रहे संत महात्मा
-आकांक्षा थापा
कोरोना महामारी के बीच हरिद्वार महाकुंभ में चैत्र पूर्णिमा के मौके पर अंतिम शाही स्नान पर संतों ने कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया। इस आख़री शाही स्नान में संत बेहद ही कम संख्या में गंगा स्नान के लिए पहुंचे। इस दौरान संतों ने मास्क लगाया और अन्य लोगों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही संतों द्वारा शारीरिक दूरी के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाई गई । वहीं, बैरागी संत सबसे ज़्यादा संख्या में पहुंचे।
बता दें की सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक हरकी पैड़ी पर आम श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जसिके बाद सबसे पहले पंचायती अखाड़ा निरंजनी के संत स्नान के लिए पहुंचे। आराध्य देव भगवान कार्तिकेय और मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद संतों ने गंगा में डुबकी लगाई। वहीँ चैत्र पूर्णिमा के शाही स्नान के दौरान प्रत्येक अखाड़े से 50 से 100 संतों को ही शामिल किया गया। यही नहीं, उनके शाही जुलूस में वाहनों की संख्या भी बेहद सीमित रही।