ऑफिस में कुर्सी को लेकर हुआ विवाद, साथी ने युवक को मारी गोली
गुरुग्राम के सेक्टर-44 स्थित रमाडा होटल के सामने बुधवार दोपहर को तीन-चार लड़के युवक को गोली मारकर फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी में पता चला है कि एक वित्तीय कंपनी के कार्यालय में कुर्सी को लेकर पीड़ित का अपने सहयोगी कर्मचारी से विवाद हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर क्राइम ब्रांच के साथ-साथ डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गई। सेक्टर-40 थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में हिसार में छापेमारी की है। गोली मारने वाले आरोपी हिसार के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर-9 निवासी विशाल (22) पैसा बाजार डॉट कंपनी में काम करता है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह पैदल कंपनी की तरफ जा रहा था। इसी दौरान करीब तीन-चार लोगों ने उस पर गोली चलानी शुरू कर दी। हमले के दौरान विशाल के सीने में एक गोली लग गई।
ऑफिस में कुर्सी को लेकर हुई थी बहस
प्रारंभिक जांच में अपने बयान में विशाल ने कहा कि मंगलवार को ऑफिस में कुर्सी को लेकर उसकी अपने सहयोगी अमन जांगड़ा से बहस हो गई थी। बुधवार को फिर से इसी मुद्दे पर उनके बीच बहस हुई, जिसके बाद वह कार्यालय से चले गए। विशाल ने आरोप लगाया कि जब वह सड़क पर जा रहा था, अमन और उसके साथी पीछे से आए और उस पर गोली चला दी। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया।