देहरादून पहुंची कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लेंगी जायजा
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी आज उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे देहरादून पहुंची हैं। दो दिनों तक वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिला व महानगर कांग्रेस के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन करेंगी।
दौरे के पहले दिन यानी 10 फरवरी को प्रदेश प्रभारी पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों और विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की बैठक ले रही हैं। वहीं 11 फरवरी को वो जिला व महानगर अध्यक्षों की बैठक लेंगी। इसके बाद लोकसभा क्षेत्रों के समन्वयक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक होगी।