Saturday, July 27, 2024
उत्तराखंड

सिलक्यारा टनल पर कांग्रेस के सवाल, कहा दोषी कंपनी के खिलाफ कार्यवाई कब?

सिलक्यारा टनल से बचकर बाहर आये मजदूरों को दी गई आर्थिक मदद को कांग्रेस ने नाकाफी करार दिया है। कांग्रेस की मांग है कि सरकार को कमसेकम मजदूरों को 10-10 लाख रूपये देने चाहिए। साथ ही जिन रैट माइनर्स ने जान पर खेलकर मजदूरों को बचाया है उन्हें भी आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट का आरोप है कि सिलक्यारा टनल हादसे में नवयुग कंपनी के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाई होनी चाहिए। मगर कंपनी वाले अपने पहुंच का फायदा उठाकर बच जाएंगे। साथ ही कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं कि इसी कंपनी के पास ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में कई टनल बनाने का ठेका है ऐसे में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *