देहरादून– उत्तराखंड में एक बार फिर से जुम्मे की नमाज की छुट्टी पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। दअरसल बीजेपी की ओर से इस संबंध में तत्कालीन हरीश रावत सरकार के कार्यकाल में जारी किए गए आदेश को आज जारी किया गया है, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने साल 2016 में जारी किए गए शासनादेश को जारी करते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से 29 दिसंबर 2016 को इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया था।
इस शासनादेश में हरीश सरकार ने नमाज के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए अल्पअवकाश की व्यवस्था की गई थी। हरीश रावत ऐसे किसी आदेश को सार्वजनिक जारी करने के बाद राजनीति से सन्यास लेने की बात कह रहे थे ऐसे में अब हरीश रावत को अपने इस बयान का अनुपालन करते हुए राजनीति से सन्यास लेना चाहिए।