आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, जानिए कौन से मुद्दे किये गये हैं शामिल
देहरादून- विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस आज देहरादून में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी घोषणा पत्र जारी करेंगी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में राज्य से जुड़े तमाम मुद्दों को शामिल किया गया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र का नाम दिया है। घोषणा पत्र में मसलन महंगाई कम करने, बेरोजगारी दूर करने, राज्य के स्थानीय उत्पादों और किसानों की भलाई के लिये योजनाएं, पलायन कम करने की प्रभावी योजना, भ्रष्टाचार मुक्त समाज देने समेत कई मुद्दों को शामिल किया गया। आज दोपहर बाद प्रियंका गांधी कांग्रेस भवन में पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगी।