कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जाँच की अपील
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। देवेंद्र यादव ने बीते रात कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। देवेंद्र यादव ने आज अपने सोशल मीडिया पेज के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होने लिखा कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि जो भी लोग हाल ही में उनके संपर्क में आए है, वो खुद को आइसोलेट कर ले, साथ ही कोरोना की जांच जरूर करवा लें। देवेंद्र यादव ने कहा कि संक्रमण के लक्षण बेहद हल्के पाए गए और उन्हें अन्य कोई परेशानी भी नहीं है।