Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

चयनित अभ्यर्थियों को आयोग का झटका, रद्द हुई ये तीन परीक्षाएं

छह महीने से सड़कों पर न्याय की गुहार लगा रहे यूकेएसएसएससी की विभिन्न परीक्षाओं के चयनित अभ्यर्थियों के सपने अचानक चकनाचूर हो गये हैं। आयोग ने पेपल लीक मामले से जुड़ी तीन भर्तियों को रद्द करने का फरमान जारी कर दिया है। जबकि बाकी भर्तियों पर कानूनी परामर्श की बात कहते हुये विधिक राय व शासन को भेज दिया गया है। जिनमें कनिष्ठ वैयक्तिक सहायक, पुलिस रैंकर्स, वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी दूरसंचार की भर्तियां शामिल हैं। आयोग ने पेपल लीक मामले से जुड़ी वन दरोगा, वीडियो/वीपीडीओ और सचिवालय सुरक्षा संवर्ग की भर्ती परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। जिसके बाद चयनित अभ्यर्थी शोक में डूब गये हैं और आयोग के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

ये वही भर्तियां हैं जिनमें पेपल लीक स्कैम का खुलासा हुआ था। एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है और उसने पेपल लीक कांड से जुड़े 50सों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इन भर्तियों में जिन अभ्यर्थियों ने पैसे देकर पेपर प्राप्त किये वो भी कानूनी दायरे में आ चुके हैं। लेकिन इन भर्तियों में ईमानदारी से उर्त्तींण होने वाले हजारों अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि सरकार कमसेकम ऐसे युवाओं के साथ न्याय करेगी मगर आज आयोग ने उनके सपने एक झटके में चकनाचूर कर दिये हैं। साथ ही आयोग ने कह दिया है कि रद्द की गई भर्तियों में आगामी मार्च माह से परीक्षाओं की तैयारी शुरू की जाएगी और जो अभ्यर्थी पेपर लीक मामले में शामिल थे उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

watch video – https://www.youtube.com/watch?v=OpIDUChjIhY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *