रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल हुए आम आदमी पार्टी में शामिल, बताया जीवन का सबसे अहम निर्णय
उत्तराखंड में खुद को मजबूत बनाने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार उन चेहरों को जोड रही जो उन्हें उत्तराखंड में एक नई पहचान दिला सके..और इसी विश्वास के साथ आज आप पार्टी में रिटार्यड कर्नल अजय कोठियाल ने सदस्यता ग्रहण कर ली…केदारनाथ धाम में पुननिर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया…आम आदमी पार्टी की और से हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में ” मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण” कार्यक्रम के तहत वह पार्टी में शामिल हो गए ।
आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में आप कार्यकर्त्ताओं ने कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने बतायाकि उनके लिए आज का दिन बेहद अहम है और उन्होंने अपने जीवन का सबसे अहम निर्णय लिया है…आपको बता दें कि इस सभा को ‘मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण‘ कार्यक्रम के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वर्चुअल माध्यम से भी संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड के लोगों का सपना पूरा करेगी