Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

कोरोना काल में आर्थिक रूप से प्रभावित हुए परिवहन व्यवसायियों को उत्तराखंड सरकार ने दी राहत, सीएम धामी ने दी सहायता राशि

कोरोना काल में आर्थिक रूप से प्रभावित हुए परिवहन व्यवसायियों को राहत देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रयासों को शुरू कर दिया है…इन्हीं प्रयासों की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कोरोना से प्रभावित परिवहन व्यवसायियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना का विधिवत शुभारंभ किया…

कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न बस, टैक्सी यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है…आपको बता दें कि इस योजना के तहत प्रदेश भर के 103235 चालक/परिचालक/क्लीनर को ₹2000 प्रतिमाह की दर से 6 माह तक सहायता राशि दी जाएगी…पहले चरण में 36100 परिवहन व्यवसाइयों को डीबीटी के माध्यम से 6 माह तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी…जिसमें 34635 चालक, 930 परिचालक और 535 क्लीनर शामिल हैं…

 

मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कोविड से प्रभावित हर वर्ग, हर व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ पहुँचाया जा सके….सरकार सरेंडर पॉलिसी और हिल इंडोसमेंट नियमावली पर भी विचार करेगी…उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने हाल में ही एविएशन फ्यूल टैक्स में 18 प्रतिशत की कटौती करने का बड़ा निर्णय लिया है…इससे एविएशन कंपनीज रिफ्यूलिंग और नाइट स्टे हेतु अधिक से अधिक प्रदेश का रुख़ करेंगी, इसका सीधा फायदा स्थानीय व्यवसायियों और टैक्सी संचालकों को होगा….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *