प्रदेश के बच्चों के विकास एवं पर्याप्त पोषण देने में धामी सरकार का बडा कदम, सीएम धामी ने आंचल अमृत योजना का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिंग रोड देहरादून स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना का पुनः शुभारंभ किया। सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि योजना के पुनः शुभारंभ से बच्चों के विकास एवं उन्हें पर्याप्त पोषण देने में बड़ी मदद मिलेगी। सीएम धामी ने कहा कि आंचल अमृत योजना बच्चों में कुपोषण को दूर करने में सहायक होगा।
आपको बता दें कि इस योजना के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 4 दिन निशुल्क फोर्टीफाइड मीठा एवं सुगंधित दूध दिया जाएगा जिससे प्रदेश के 1 लाख 70 हजार बच्चों को लाभ मिलेगा इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की समस्याओं से अवगत हैं।
जिस प्रकार वे बच्चों की इन केन्द्रों में देखभाल के साथ अन्य कार्य करती हैं वह सराहनीय है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की मांगों से सम्बन्धित प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जायेगा।