-आकांक्षा थापा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने पिछले एक सप्ताह के दौरान अपनी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से पार्टी अध्यक्ष को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने जेपी नड्डा को हरिद्वार कुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी दिया….. नड्डा से मिलने से पहले मुख्यमंत्री तीरथ ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और उत्तराखंड के राज्यसभा सदस्य व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी से भी भेंट की थी ….
बता दें की मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पद संभालने के बाद पहली बार शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे। देर रात लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की, इस दौरान उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय व पूर्व सांसद बलराज पासी भी शामिल थे। जिसके बाद, पार्टी अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री तीरथ की मुलाकात लगभग 45 मिनट तक चली। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी अध्यक्ष को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और निर्णयों की जानकारी दी। इसके अलावा हरिद्वार कुंभ और सल्ट विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर भी उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा की..