Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

पीएम मोदी से सीएम धामी की मुलाकात, दिल्ली से बोलती हुई तस्वीरें आई सामने

बीते दिन दिल्ली में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और पीएम मोदी की बीच हुई मुलाकात यू तो सामान्य मुलाकात थी, सीएम राज्य से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं में आर्थिक सहायता मांगने और पीएम को दिसंबर में होने वाली इंवेस्टर समिट का न्यौता देने पहंुचे थे। लेकिन इस दौरान दोनों के बीच हुई मुलाकात में समय और तस्वीरों को लेकर सूबे की राजनीति में जमकर चर्चा होने लगी। दोनों के बीच 3 घंटे की मुलाकात हुई। ये समय अपेक्षा से कहीं ज्यादा था। जाहिर है इतनी लंबी मुलाकात का सीधा मतलब तो यही है कि इस दौरान कई दिशा निर्देश पीएम ने दिये होंगे तो बहुत सी बातें सीएम धामी की भी सुनी गई होंगी। पीएम की ओर से किसी सीएम को इतना समय मिलना बताता है कि जो भी बातें हुईं वो इतमिनान से हुईं। इसके बाद जो तस्वीरें सामने आईं उसने बहुत कुछ साफ भी कर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सड़कों, पुलों और मानसखंड कॉरिडोर को जोड़ने वाली सड़कों के लिए 5550 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत करने का अनुरोध किया। साथ ही देहरादून नियो मेट्रो योजना, सौंग बांध के लिये भी केन्द्र से मदद की गुहार लगाई है।

सीएम ने पीएम को स्थानीय भांग के रेशे से बना शॉल, बेडू के उत्पाद, नंदादेवी राजजात का परंपरागत वाद्ययंत्र ढोल, दमाऊं, रणसिंघा की प्रतिकृति भी भेंट की। दोनों के बीच जो कैमेस्ट्री दिखाई दी उससे एक बात तो साफ हो गई कि सीएम धामी को दिल्ली से पीठ पर भरौसे की थपकी मुल चुकी है। इस मुलाकात के बाद सीएम धामी कितने मजबूत होकर आये हैं इस बात की तस्दीक आने वाले दिनों में कैबिनेट विस्तार से लेकर सीएम की तमाम गतिविधियों में झलकने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *