दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले सीएम धामी, केंद्र से मांगी 400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर रहे। दिल्ली में सीएम धामी ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिहं से मुलाकात की इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के सामने उत्तराखंड में ऊर्जा संकट की बात रखी। इस संकट से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने केंद्रीय पूल से मार्च, 2024 तक 400 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का कोटा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने शीध्र सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद उत्तराखंड को 1 मार्च से 300 मेगावाट अतिरिक्त बिजली केंद्रीय पूल से मिलने लगी है। यह अतिरिक्त बिजली 31 मार्च तक मिलेगी। 1 अप्रैल के बाद प्रदेश को फिर बिजली संकट से जूझना पडे़गा।
मुख्यंमत्री धामी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के समक्ष विस्तार से यह विषय रखा। उन्होंने कहा कि जलविद्दात उत्पादन में कमी के कारण प्रदेश की विद्दात मांग और उपलब्धता में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रतिमाह औसतन 400 मेगावाट का अंतर रहने का अनुमान है।