सीएम पुष्कर सिंह धामी ने “बातें कम-काम ज्यादा” गीत का विमोचन किया …पढ़िए पूरी खबर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा आज सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में “बातें कम काम ज्यादा” गीत का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री धामी की कार्यशैली, व्यवहार, आचार-विचार, जोश, सकारात्मक सोच और उनके द्वारा किये गए विकास कार्यो पर आधारित है यह गीत। उन्होंने स्वयं पर रचित “बाते कम-काम ज्यादा” गीत के माध्यम से सरकार के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो को अपने गीत के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया। साथ ही यह भी ध्यान में रखा कि हर वर्ग के लोगो को शामिल किया जाये।
आपको बता दे कि यह गीत यूट्यूब पर लांच किया गया। इस गीत के विमोचन के समय विधायक कर्णवाल के साथ बीबी इंटरनेट की टीम, और गीत निर्माण की महत्वपूर्ण कलाकार भी मौजूद थे।