10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सरकार देगी 12 हजार की धन राशि
उत्तराखंड सरकार ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने बच्चों की सुविधाओं के लिए टैबलेट खरीदके दिए जाने के बदले उनके खातों में 12 हजार की धन राशि देने की बात कही है। शिक्षा महानिदेशक ने भी कहा है कि माध्यमिक शिक्षा के 1.59 लाख छात्र-छात्राओं के खातों में इसके लिए धनराशि दी जाएगी। शिक्षा महानिदेशालय ने इस संबंध में समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करने के लिए स्कूल, ब्लॉक और बच्चों के अकाउंट नंबर मांगे गए हैं। वहीँ योजना में पादर्शिता बनी रहे इसके लिए डीबीटी के माध्यम से छात्रों को टैबलेट के बदले में पैसा दिया जाएगा।
आपको बता दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस पर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री टैबलेट देने की घोषणा की थी। उत्तराखंड सरकार ने ऑनलाइन शिक्षा को आसान बनाने के लिए यह निर्णय लिया था। इसकी खरीद के लिए सरकार की ओर से शासन और निदेशालय स्तर पर कुछ अधिकारियों की कमेटी गठित की गई थी। निर्णय लिया गया था कि यह कमेटी माध्यमिक और उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए टैबलेट खरीदेगी। शासन और निदेशालय स्तर के अधिकारियों की इस कमेटी की ओर से टेंडर भी निकाले गए थे।