Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर की कई घोषणाऐं

उत्तराखंड राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में रैतिक परेड कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का विकास ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीजीपी सरकार साढ़े चार साल से लगातार कार्यरत है ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कई घोषणाऐं की –

  • आंदोलनकारियों के लिए सौगात के तौर पर उनकी पेंशन को बढ़ाने की घोषणा की। जिन आंदोलनकारियों को 3100 रुपये पेंश्न मिलती थी अब उसे बढ़ाकर 4500 किया गया। वहीं, जिन्हें 5000 मिलती थी उसे बढ़ाकर 6000 करने की घोसणा की।
  • जनपद स्तर पर महिल-बालिकाओ के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा ।
  •  गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए निशुल्क दवा की व्यवस्था की जाएगी
  •  देहरादून और हल्द्वानी में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएगें।
  •  राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा
  •  48 घंटे अस्पताल में रहने वालों को 2000 रुपये उपहार राशि दी जाएगी।
  •  प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में बालिकाओं के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगेगी।
  •  राज्य में खेल नीति 2021 जल्द लागू होगी।
  •  सेवा का अधिकार अधिनियम में 190 सेवाओं को शामिल किया जाएगा।
  •  राज्य को आयुष वैलनेस का हब बनाया जाएगा।
  •  पर्यटक गृहों में आयुष वैलनेस सेंटर खोले जाएंगे।
  •  2025 तक उत्तराखंड के प्रमुख प्रत्येक शहरों को हेली सेवा से जोड़ा जाएगा।
  • एनएचएम कर्मियों को 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है
  • 11 से 18 वर्ष की बालिकाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच व 104 पर निशुल्क परामर्श

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *