घस्यारी कल्याण योजना सहित सात प्रस्तावों को मिली कैबिनेट की मंजूरी, महिलाओं को मिली राहत की साँस
-आकांक्षा थापा
प्रदेश मंत्री मंडल की बैठक आज गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के साथ और सात प्रस्तावों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है।
कैबिनेट के 7 अहम फैसले…
1.मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना पर मुहर
2. संस्कृत विभाग के 57 शिक्षकों के समायोजन को मंजूरी
3. वन भूमि के लिए लीज नवीनीकरण व नई लीज को मंजूरी
4. पुलिस दूरसंचार अधीनस्थ सेवा नियमावली में संशोधन नहीं, मियाद 10 साल बढ़ाई गई।
5. कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड 600 बेड वाले अस्पतालों में 50 आईसीयू बेड को मंजूरी
6. कृषि मंडी परिषद में अध्यक्ष पद के नियुक्ति को हरी झंडी
7. राज्य कृषि उपज पशुधन विपणन प्रोत्साहन अधिनियम में संशोधन।
मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के बारे में विस्तार से…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में जंगल में घास काटने के लिए जाने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना बनाई है। महिलाओं को अपनी जान जोख़िम में डालकर पशुओं के चारे के लिए खास काटने जाना पड़ता है.. इनकी कठिनाईओं को देखते हुए सर्कार द्वारा ये सौगात दी गई है। इस योजना के जरिये पशुपालन करने वाली महिलाओं को सस्ते में पशु चारा उपलब्ध होगा। सस्ता खाद्यान्न योजना की तर्ज पर पशुओं का चारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत 7771 सहकारी केंद्रों पर कम दरों पर चारा बिक्री की व्यवस्था की जाएगी। यह केंद्र तमाम गांवों के संपर्क क्षेत्र में स्थित हैं। ऐसे में महिलाओं को अपने घरों के नजदीक ही हरे चारे की उपलब्धता हो सकेगी और आसानी से पशुओं के लिए लाभदायक चारा मिल पाएगा।