Friday, September 13, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

चारधाम यात्रा को लेकर कॉग्रेस का विधानसभा के बाहर धरना, राज्य सरकार पर चारधाम यात्रा शुरू ना कराने का आरोप

देहरादून -चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर धरना दिया। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की अगुवाई में प्रदेशभर से आये कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा शुरू कराना ही नहीं चाहती।

यही कारण है कि सरकार ने हाईकोर्ट में लचर पैरवी की ताकि यात्रा शुरू न हो पाए। कांग्रेस का कहना है कि यात्रा आरंभ नहीं होने से चारधाम यात्रा रूट के तमाम छोटे-बड़े पर्यटन व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर सरकार कोर्ट में पैरवी नहीं करना चाहती तो कांग्रेस कोर्ट में पैरवी को तैयार है।

आपको बता दें कि चारधाम यात्रा पर नैनीताल हाईकोर्ट की रोक है और इस मामले में अब 16 सितंबर को सुनवाई होनी है। इससे पहले सरकार एसएलपी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी जिसे सरकार ने वापस ले लिया है। अब सबकी नजरें हाईकोर्ट पर टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *