उत्तराखंडवासियों के खुल गए चार धाम, 1 जुलाई से रूद्रप्रयाग,चमोली,उत्तरकाशी तो 11 जुलाई से प्रदेशवासी करेंगे दर्शन, लेकिन इन नियमों के साथ
चार धामों को लेकर दर्शन का इंतजार कर रहे राज्यवासियों के लिए सरकार ने एक बडा फैसला लेते हुए चार धाम यात्रा 1 जुलाई से शुरू करने का फैसला लिया है….लेकिन ये यात्रा चरणबद्ध तरीके से राज्यवासियों के लिए खोली जा रही है…बाहरी राज्यों के लोगों के लिए फिलहाल सरकार ने यात्रा का अनुमति नही दी है…..1 जुलाई से रूद्रप्रयाग,चमोली,उत्तरकाशी के लोग तो 11 जुलाई से उत्तराखंड के लोग चार धाम यात्रा कर आस्था के इन धामों के दर्शन कर पाएंगे….कोरोना संक्रमण की कम होते मामलों के चलते सरकार ने ये फैसला किया है…लेकिन इस यात्रा के लिए भी आपको सरकार की कई गाइडलाइंस का पालन करना होगा…यात्रा में शामिल होने से पहले राज्य के लोगों को अपने साथ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य तो है कोविड गाइडलाइंस का भी यात्रा के दौरान पालन करना होगा…इसके अलावा यात्रियों की पंजीकरण, और ई-पास भी जरूरी है..
बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के उत्तराखंड के लोगों को चार धाम यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी…चारधाम यात्रा के शुरू होने से ना केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी बल्कि रोजगार भी शुरू सकेगा…आपको बता दें कि पूरे साल चार धाम यात्रा पर निर्भर रहने वाले व्यवसाई यात्रा शुरू होने से बेहद खुश है…कोरोना काल में उत्तराखंड में भले ही कोविड कर्फ्यू 29 जून तक बढा दिया गया हो लेकिन सरकार जनता को राहत भी दे रही है…