-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार सुबह कोरोनाकाल के दौरान चारधाम यात्रा को लेकर संशोधित एसओपी जारी कर दी है। सरकार द्वारा जारी की गयी इस एसओपी में आगामी 1 जुलाई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
आपको बता दें की नैनीताल हाईकोर्ट ने पहले ही 1 जुलाई से यात्रा को शुरू करने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी थी, जिसके बावजूद कल यानि सोमवार को राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू करने की एसओपी जारी कर दी थी… जिसके तहत प्रथम चरण में केवल रुद्रप्रयाग के निवासियों को केदारनाथ, चमोली के निवासियों को बद्रीनाथ और उत्तरकाशी के निवासियों को यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन के लिए अनुमति होगी। सभी दर्शन करने वालों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। दूसरे चरण की चार धाम यात्रा 11 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी। साथ ही कोरोना के चलते सभी यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
वहीँ, कोर्ट ने चारधाम में पूजा-अर्चना का लाइव टेलीकास्ट करने के निर्देश भी सरकार को दिए गए थे।