अनलॉक इंडिया 2 के साथ शुरू हुयी पवित्र चार धाम यात्रा , स्थानीय व्यापारियों को मिली राहत
कोरोना के कम होते असर और अनलॉक पार्ट 2 में उत्तराखंड सरकार ने विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा शुरू कर दी है। फिलहाल अभी ये पुण्य लाभ केवल प्रदेश के स्थानीय श्रद्धालुओं को ही मिलेगा। लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे भाग्यशाली 140 लोगों ने पहले दिन बदरीनाथ व केदारनाथ में भगवान् के दर्शन किये । ख़ास बात ये भी रही कि चारधाम देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पहले दिन पुरे देश भर से 422 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है।
देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने जानकारी दी है कि बुधवार को बदरीनाथ के लिए 154, केदारनाथ के लिए 165, गंगोत्री के लिए 55 और यमुनोत्री धाम के लिए 48 लोगों ने ई-पास बुक कराए थे , वहीँ सुरक्षा के लिहाज़ से बात करें तो बदरीनाथ और केदारनाथ में थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क की पूरी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मंदिर में मूर्तियों को छूना और प्रसाद वितरण पर रोक लागू रहेगी ।
यात्रा में सबसे बड़ी ज़रूरत होती है यात्रियों के ठहरने की , लिहाज़ा सभी यात्रा मार्ग और ख़ास कर बदरीनाथ, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गुप्तकाशी और सोनप्रयाग में विश्राम गृहों खोल दिए गए हैं । यात्रा शुरू करने से पहले प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बाकायदा गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक बुधवार से उत्तराखंडवासियों के लिए चारधाम यात्रा शुरू हो गई। बदरीनाथ धाम में पहले दिन 70 लोगों ने दर्शन किए। इनमें 25 यात्री अन्य जिलों के हैं।
केदारनाथ धाम भी पहले दिन 70 यात्री बाबा के दर्शनों को पहुंचे। इनमें 36 यात्री प्रदेश के विभिन्न जिलों के थे। सभी यात्रियों को दर्शन करने के लिए प्रार्थना मंडप में एक-एक मिनट का समय दिया गया। दर्शनों के बाद प्रशासन ने सभी यात्रियों को जोशीमठ वापस लौटा दिया। अब एक बार जब उत्तराखंड में पवित्र चार धाम यात्रा शुरू हो गयी है तो ये सिलसिला आगे और रफ़्तार पकड़ेगा … स्थानीय व्यापारियों को उम्मीद है कि जल्द ही देश भर के लोगों के लिए यात्रा शुरू हो जाएगी जिससे उनकी रोजीरोटी का संकट दूर हो जायेगा