उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल 25 फरवरी को जारी किया गया था। लेकिन अब एक पेपर की तारीख आगे बढ़ने से परीक्षा में बदलाव हुआ है। जिसको लेकर उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक 9 अप्रैल 2022 को होने वाली परीक्षा अब 19 अप्रैल को होगी। बता दें कि 9 अप्रैल को सभी जगह जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा होने की वजह से परीक्षा कार्यक्रम में बदलवा किया गया है। शिक्षा निदेशक के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की ओर से संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत 9 अप्रैल को होने वाली 10वीं कक्षा की संस्कृत और 12वीं कक्षा की अंग्रेजी, कृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र, कृषि पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान विषयों की परीक्षाएं अब 19 अप्रैल को होगीं। बता दें कि बोर्ड की परीक्षाए 28 मार्च से शुरू हो रही है, जिसमे हाईस्कूल के सभी छात्र- छात्रों को परीक्षा के लिए सुबह 7.30 बजे परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा। जबकि इंटर के छात्रों को दोपहर 1.30 बजे उपस्थित होना होगा।
यह है परीक्षा कार्यक्रम
• 28 मार्च : हाईस्कूल हिंदी, इंटर हिंदी, कृषि हिंदी
• 29 मार्च : हाईस्कूल हिंदुस्तानी संगीत व टंकण तथा इंटर में ड्राइंग एंड पेंटिंग
• 30 मार्च : इंटर भूगोल व भूगर्भ विज्ञान
• 31 मार्च : हाईस्कूल में विज्ञान, इंटर में जीव विज्ञान, कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्नपत्र पत्र व षष्टम प्रश्नपत्र
• एक अप्रैल : हाईस्कूल में हिंदुस्तानी संगीत, इंटर में इतिहास व व्यावसायिक अध्ययन