सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, दो घायल
देहरादून-जाखन स्थित जोहड़ी मार्ग पर हुये बाइक हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात को हुआ। जब जोहड़ी मार्ग पर बाइक एक पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक में तीन लोग सवार थे। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुये हैं। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, डायल 112 द्वारा सूचना मिली की एक बुलेट बाइक जोहड़ी रोड जाखन में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इसमें तीन युवक सवार थे। एक युवक जिसका नाम सौरव है, उसकी मृत्यु हो गई है, वह सेना का जवान था और इन दिनों असम में तैनात था। जिसके बाद इस हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। घायल अमर नेगी और हिमांशु थापा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।