14 फरवरी वोटिंग के दिन उत्तराखण्ड में बारिश और हिमपात के आसार
देहरादून- पिछले दो हफ्तों से उत्तराखण्ड में कहीं बारिश तो कहीं हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त चल रहा है। भारी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में चुनाव आयोग की नजर 14 फरवरी पर टिकी हुई हैं। दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को उत्तराण्ड में मतदान होना। लेकिन मुसीबत यह है कि वोटिंग वाले दिन उत्तराखण्ड में बारिश और हिमपात के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने 14 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और हिमपात की चेतावनी जारी की है। जिसके तहत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाये रहने की आशंका है। पहाड़ों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्का हिमपात, मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो वोटिंग वाले दिन मतदान प्रक्रिया में खलल भी पड़ सकता है। पर्वतीय इलाकों में ऐसे सैकड़ों गांव ऐसे हैं जहां बर्फबारी होती है। ऐसे में इन इलाकों में स्थानीय लोगों को मतदान स्थल तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि चुनाव आयोग ने कहा है कि बारिश और हिमपात से ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।