Uttarakhand ELECTION 2022: पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा आज, मंगलौर और जागेश्वर में करेंगे जन सभाएं
देहरादून-उत्तराखंड में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर और अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी के कार्यक्रम के मुताबिक वह दोपहर 12 बजे से एक बजे तक मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। इसके बाद जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे से चार बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 5 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। शाम छह बजे वह दिल्ली पहुंच जाएंगे। राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे के लिए कांग्रेस ने पूरी तैयारी की है। राहुल गांधी के देवभूमि पहुंचने पर सभी पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे