Wednesday, October 16, 2024
अंतरराष्ट्रीय

ढाई मिनट के वीडियो कॉल में 900 लोगों ने गवाई नौकरी, सीईओ विशाल गर्ग ने लिया बड़ा फैसला

एक ऐसा खड़ूस बॉस जिसने महज़ ढाई मिनट की जूम कॉल मीटींंग में 900 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया…
दरअसल, हम बात कर रहे हैं…. बेटर डॉट कॉम के सीईओ, विशाल गर्ग की। जी हाँ, यही हैं वो भारतीय मूल सीईओ जिन्होंने महज ढाई मिनट की जूम वीडियो कॉलिंग में कंपनी के 900 कर्मचारियों की छंटनी कर दी… बता दें, विशाल गर्ग बैटर डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ हैं, जो मकान मालिकों को होम लोन समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती है। लिंक्डइन पर मौजूद जानकारी के अनुसार वह वन जीरो कैपिटिल के फाउंडिग पार्टनर भी हैं, जो एक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है। उन्होंने वीडियो में कहा कि वह अपने करियर में यह दूसरी बार कर रहे हैं और उन्हें यह बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा।

वहीँ, विशाल गर्ग का विवादों से पुराना नाता है। उन्होंने इससे पहले भी कर्मचारियों को निकाला था और उस वक्त बहुत ही सख्त भाषा का इस्तेमाल किया था।तब भी उन्हें लेकर विवाद हुआ था और अब इस बार जब उन्होंने 900 कर्मचारियों को एक झटके में निकाला है तो वह फिर से विवादों का सामना कर रहे हैं।साथ ही, कोरोना काल में भी विशाल गर्ग खूब चर्चा में थे…. उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की ऑनलाइन लर्निंग को बेहतर करने के लिए 20 लाख डॉलर का दान दिया था।

पहले जो अपने परोपकार के लिए वो चर्चा में थे, आज एक सख्त फैसले की वजह से उनकी बात हो रही है.. अपने इस सख्त फैसले का कारण भी उन्होंने जूम कॉल के दौरान बताया, जो था बाजार की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता। जूम पर वेबिनार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप इस वेबिनार में हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा हैं, जहां छंटनी की जा रही है…आपको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है।’’ सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों को मानव संसाधन विभाग से ई-मेल मिलेगा, जिसमें लाभ और नौकरी से हटाए जाने के बारे में जानकारी होगी। एक कर्मचारी ने इस कॉल को मोबाइल पर रेकॉर्ड कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद ये प्राइवेट जूम कॉल मीटिंग अब वायरल हो रही है ..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *