Tuesday, November 12, 2024
राष्ट्रीय

Big Breaking: तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS विपिन रावत भी थे मौजूद

तमिलनाडु के कुन्नूर से दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां सेना का एक हेलीकॉप्ट कै्रश हुआ है। चिंताजनक बात यह है कि जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है उसमें चीफ ऑफ स्टाफ जनरल विपिन रावत भी मौजूद थे। जनरल विपिन रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी हेलीकॉप्टर में मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी को अस्पताल ले जाया गया है। जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है वह वायु सेना का डबल इंजन एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर था। जिसे उडान के लिये सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसके अलावा हेलीकॉप्टर में सीडीएस के एडवाइजर, ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के कई अधिकारी, हेलीकॉप्टर के दो पायलेट और सपोर्टिंग स्टाफ समेत कुल 14 लोग सवार थे। जिसमें से अभी तक 4 लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं। अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं आई है कि जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की हालत कितनी गंभीर बनी हुई है। क्योंकि इस हादसे में 7 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के चलते यह हादसा हुआ है। सीडीएस विपिन रावत और दूसरे लोगों को लेकर यह हेलीकॉप्टर उटी के लिये उड़ान भर रहा था जहां जनरल विपिन रावत को स्टॉफ कॉलेज में एक लेक्चर देना था। तभी कुन्नूर के पास अचानक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। रैस्क्यू का काम अभी भी चल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *