Wednesday, October 16, 2024
स्पेशल

अब बिना ATM कार्ड भी कैश निकासी, UPI ऐप के जरिए QR कोड स्कैन करना होगा

-आकांक्षा थापा

एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी, अब यूपीआई ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करके भी एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। एटीएम निर्माता एनसीआर कॉर्पोरेशन ने कहा कि उसने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस प्लेटफॉर्म  पर आधारित पहला इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल  समाधान लॉन्च किया है। इस नई सुविधा को शुरू करने के लिए सिटी यूनियन बैंक ने NCR से हाथ मिलाया है। बता दें बैंक ने QR कोड आधारित इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा की अनुमति देने के लिए अपने 1,500 एटीएम को पहले ही अपग्रेड कर लिया है… इस पर सिटी यूनियन बैंक के प्रबंध निदेशक एन कामकोडी ने कहा कि हमने ICCW समाधान देने के लिए NCR के साथ भागीदारी की है, जो हमें हमारे ग्राहकों को अगली पीढ़ी का समाधान देने में सक्षम बनाएगा। इससे हमारे एटीएम में UPI क्यूआर कोड का उपयोग करके नकद निकासी की जा सकती है।

बिना एटीएम कार्ड कैसे निकाल सकते हैं पैसे?

नए एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन पर कोई भी UPI ऐप जैसे गूगल पे, भीम, पेटीएम , फ़ोन पे, ऐमजॉन को खोलना होगा। इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड़ को स्कैन करना होगा, जिसके बाद अपने मोबाइल फोन के माध्यम से नकद निकासी को अधिकृत करना होगा। बता दें की लेनदेन को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए, QR कोड को लगातार बदला जाएगा। मौजूदा समय में निकासी सीमा, 5,000 पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *