Friday, May 3, 2024
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्लीदेहरादूनराज्यराष्ट्रीयस्पेशल

सीएम धामी के निर्देश पर हुई कार्रवाही, वन दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में केस दर्ज, जांच में मिला दिल्ली और यूपी कनेक्शन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती की जांच कराने के लिए पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया था। एसटीएफ ने इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली का कनेक्शन बताया है। सीएम धामी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई अनियमितता है तो इसमें लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। अपने प्रदेश के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ हमारी सरकार अन्याय नहीं होने देगी। एसटीएफ़ द्वारा जानकारी दी गयी है कि वन दरोगा के पदों पर भर्ती परीक्षा दिनाक 16- 9-21 से 25-9-21 के बीच 18 शिफ्टों में ऑनलाइन आयोजित हुई थी । जिसमें कुल 316 पदो के लिए रिक्तियां थी। अनियमितता और कुछ छात्रों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग की एसटीएफ/साइबर द्वारा जांच बाद पुष्टि हुई है। साइबर थाना देहरादून पर इस मामले को सार्वजनिक परीक्षा नकल निवारण अधिनियम की धाराओं में पंजीकृत किया गया है। जांच के द्वारा कुछ छात्रों को चिन्हित भी कर लिया गया है और इसमें कुछ नकल माफियाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ भी चल रही है।

इस परीक्षा को कराने वाली एजेंसी M/S NSEIT Limited की प्राथमिक जांच से बहुत कुछ सामने आया है। साथ ही कुछ प्राइवेट इंस्टीट्यूट जहां पर परीक्षायें आयोजित हुई,उनको भी चिन्हित कर लिया गया है। ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी के कुछ लोग,कक्ष निरीक्षक, परीक्षा से जुड़े कुछ लोग जांच इस घोटालें में शामिल होने के संकेत मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *