Friday, December 6, 2024
उत्तर प्रदेश

फरीदाबाद में कार ने बिजली के खंभे में मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 2 घायल

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ मलेरणा रोड पर सैनिक फार्म हाउस के सामने एक कार में बैठे युवकों ने बिजली के खंभे में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उनकी कार ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई।
हादसा होते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवकों को गाड़ी से निकलकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात की है। हादसे के वक्त कार में 3 युवक सवार थे जिनमें से 1 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 लोगों की हालत बेहद गंभीर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
सेक्टर 65 के रहने वाले निशांत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। निशांत अपने परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और निशांत की शादी नहीं हुई थी। उसका सेक्टर 63 64 पर लोहे सरिए की दुकान है। वहीं मृतक के पिता एस्कॉर्ट कंपनी में कार्यरत हैं। पुलिस के द्धारा दोनों घायलों के बयान पर ही आगे की कार्यवाही दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *