कोरोना के खौफ से जहाँ लोग सोशल डिस्टेंसिंग और बेहद सावधानी भरा जीवन जीने लगे हैं वहीँ 150 साल से ज्यादा पुरानी देवभूमि की परम्परा भी टूट रही है…. जी हाँ उत्तराखंड में होने वाले अनोखे और रोमांचकारी मछली पकड़ने वाले मौण मेले पर लॉक लग गया है और वजह बनी है कोविड 19 की दहशत ….पर्यावरण को बचाने का संदेश देने वाला ये ऐतिहासिक मौण मेला इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा. परंपरा के अनुसार यहां अलगाड़ नदीं में हजारों ग्रामीण मछली पकड़ने के लिये उतरते है और पहाड़ के पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर थिरकते हैं…..

पहाड़ों की रानी मसूरी के करीब जौनपुर में उत्तराखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परम्परा का गवाह है मौण मेला जो इस बार इस बार कोरोना महामारी के चलते निरस्त कर दिया गया है …. आपको बता दें की पहाड़ के कोने कोने से लोग इस मेले में शामिल होने आते थे और तो और विदेशी सैलानी भी इस रोमांच का अनुभव करने नदियों के किनारे डेरा डालते थे …. अब चूँकि मेला नहीं होगा लिहाज़ा हजारों ग्रामीणों में मायूस दिखाई दे रही हैं….

आपको यहाँ बता दें कि यह फैसला मौण मेला समिति द्वारा आयोजित एक अहम बैठक में लिया गया है….. तर्क दिया गया कि इस ऐतिहासिक मौण मेले में हजारों की सख्या में ग्रामीण  नदी में मछलियों को पकड़ने के लिये उतरते हैं…. अब ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बेहद मुश्किल हो सकता है लिहाज़ा इस बार मेले को रद्द करना ही सही होगा …. मेले के इतिहास की बात करें तो सन् 1866 से लगातार इस मेले का आयोजन किया जाता रहा है. …. इस ऐतिहासिक मेले की शुरुआत 1866 में उस वक़्त के टिहरी नरेश ने किया था…..  तब से जौनपुर में हर साल  इस दिलचस्प मेले का आयोजन किया जा रहा है…. मौण मेला राजा के शासन काल से मनाया जाता है और क्षेत्र के बुजुर्गों का कहना है कि इसमें टिहरी नरेश स्वयं अपने लाव लश्कर एवं रानियों के साथ मौजूद रहा करते थे…… 

मेले में सैकड़ों किलो मछलियां पकड़ी जाती हैं, जिसे ग्रामीण प्रसाद मानकर अपने घर ले जाते हैं और  अपने मेहमानों को परोसते हैं. इस दौरान दिलचस्प होता है मेले में किया जाने वाला पारंपरिक लोक नृत्य  जो ढोल दमाउ की थाप पर होता है….. अब आपको बता दें की इस दौरान क्या क्या नियम अपनाये जाते हैं … मेले से पहले अगलाड़ नदी में टिमरू के छाल से निर्मित पाउडर डाला जाता है, जिससे मछलियां कुछ देर के लिए बेहोश हो जाती हैं. इसके बाद उन्हें पकड़ा जाता है. हजारों की संख्या में यहां ग्रामीण मछली पकड़ने के अपने पारंपरिक औजारों के साथ उतरते हैं. मानसून की शुरूआत में अगलाड़ नदी में जून के अंतिम सप्ताह में मछली मारने का सामूहिक मौण मेला मनाया जाता है…. लोगों का कहना है कि इस अनोखी परम्परा के पीछे पर्यावरण संरक्षण का भी मुख्य उद्देश्य होता है… लेकिन इस बार कोरोना की वजह से नदियों में न रोमांच होगा न मछलियों को पकड़ने का जोश होगा क्यूंकि कोरोना ने इस डेढ़ सौ साल पुरानी परम्परा पर भी लॉक डाउन कर दिया है 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

भारत चीन सीमा पर शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, दो दिन बाद गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट का लाल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का जवान बॉर्डर पर गस्त के दौरान शहीद हो गया। बताया जा...

पटवारी भर्ती से बाहर हुये 90 अभ्यर्थी, आयोग ने दिखाया बाहर का रास्ता

उत्तराखंड में पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा पास करने वाले 90 अभ्यार्थियों पर लोक सेवा आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। इन सभी अभ्यार्थियों को...

वन गुर्जरों तक पहुंची अतिक्रमण की आंच, सैकड़ों परिवारों को मिला बेदखली का नोटिस

वन भूमि पर मौजूद मजारों, मंदिरों और बस्तियों के बाद अब अतिक्रमण की आंच उत्तराखंड के सैकड़ों गुर्जर परिवारों तक पहुंच गई है। वन...

देवभूमि में सुरक्षित नहीं बेटियां, एक साल में रेप के सर्वाधिक मामले

उत्तराखंड जैसे शांत और महिलाओं के लिये सुरक्षित माने जाने वाले राज्य में अपराध का आंकड़ा बेहद चौंकाने वाला है। डकैती, लूट, फिरौती, अपहरण...

Snake in Mid Day Meal: बिहार के अररिया में मिड डे मील में मिला सांप, 150 से अधिक बच्चों ने खाया खाना, अभिभावकों का...

बिहार के अररिया में बच्चों को परोसे गए मिड डे मील में सांप का बच्चा मिलने से हडकंप मच गया। बड़ी बात यह है...

यूसीसी का होने लगा विरोध, वरिष्ठ अधिवक्ता रजिया बेग के सवाल

उत्तराखंड सरकार एक ओर राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी में है, सरकार का दावा है कि आगामी जून माह में...

अल्मोड़ा में पत्नी से 3 महीने तक हैवानियत कारता रहा पति, अब जाना पड़ा जेल

रामनगर में एक पति पत्नी के साथ हैवानियत करता रहा। महिला पिछले 3 माह से चुपचाच सहती रही और उसे अधमरा तक कर दिया...

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के साथ खेला वॉलीबॉल का मैच

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शंकरा की शूटिंग के लिए देहरादून में हैं। फिल्म के सेट से बाहर अक्षय...

Uttarakhand: खटीमा में शारदा नहर में डूबी अनियंत्रित कार, एक महिला व तीन बच्चों सहित 5 लोगों की मौत

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा से एक दुखद खबर है। गुरूवार देर रात खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के पास...

मास्टर प्लान के काम से भड़के तीर्थ पुरोहित, जेसीबी के अंधाधुंध प्रयोग से खतरे में घर

बदरीनाथ- धाम में चल रहे मास्टर प्लान के बेतरतीब काम से तीर्थ पुरोहित खासे नाराज हैं। तीर्थ पुरोहित प्रियंक कर्नाटक ने बताया कि नदी...