चारधाम यात्रा के लिये हुये बंपर रजिस्ट्रेशन, 10 लाख से उपर पहुंचा आंकड़ा
चारधाम यात्रा के लिए शुरूआती पांच दिनों में पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख 66 हजार से उपर पहुंच गया है। केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3 लाख 52 हजार तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। पर्यटन विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 19 अप्रैल को शाम छह बजे तक चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 10 लाख 66 हजार से अधिक हो चुका है।
चारों धामों की बात करें तो अब तक
केदारनाथ 3,52,879
बदरीनाथ 3,04, 243
गंगोत्री 2,00,996
यमुनोत्री 1,93,998
और हेमकुंड साहिब 14,041
यात्रियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है।